अब इन चौराहों पर चौड़ीकरण को लेकर लगाए गए निशान, सिटी मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण
हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने आज चौराहे चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत कुसुमखेड़ा से ऊंचापुल तक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। जहां पर कुसुमखेड़ा चौराहा, ऊँचापुल चौराहा, आरटीओ रोड चौराहा, कटघरिया चौराहे के चौड़ीकरण को लेकर निशान भी लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सिंधी चौराहे से रोडवेज बस स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण के बाद इन सभी चौराहे का चौड़ीकरण होना है। ऐसे में उन सभी जगह को चिन्हित किया जा रहा है और वहां पर निशान लगाए जा रहे हैं। जो लगातार जारी रहेगा, उन्होंने बताया हल्द्वानी शहर के एक दर्जन से अधिक चौराहों को चौड़ीकरण योजना में शामिल किया गया है। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण को लेकर चिन्हीकरण और निशान लगाए जा रहे हैं।