मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए उड़ान सेवा का हुआ ट्रायल, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए उड़ान सेवा का हुआ ट्रायल, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में हेली सेवा शुरू करने जा रही है। हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी। जिसके लिए आज हल्द्वानी के गौलापार स्थित हेलीपैड में ट्रायल किया गया।

इस दौरान एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार के साथ ही हेरिटेज एविएशन और युकांडा की टीम भी मौजूद रही, यह 7 सीटर हेलिकॉप्टर रोजाना दो चक्कर में अपनी सेवाएं देगा अब डीजीसीए की टीम हेलीपैड में फाइनल निरीक्षण करेगी। जिसके बाद जल्द ही इसकी शुरुआत होगी, दुस्स्थ पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को हेली सेवा शुरू होने से बहुत लाभ होगा।

Share This Article
Leave a comment