पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के अलावा वन विभाग के वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर पर भी ED की रेड।
सुशांत पटनायक युवती से छेड़छाड़ के मामले में आए थे चर्चाओं में।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ कटान के मामले में भी डीजी फॉरेस्ट की जांच में सुशांत पटनायक का है नाम।
उत्तराखंड में ताकतवर अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं सुशांत पटनायक।
सुशांत पटनायक के घर में छापेमारी के दौरान कैश बरामदगी की भी खबर।