निम्बस स्कूल ऑफ़ एजुकेशन में हुआ महिंद्रा राइज नंदी फाउंडेशन द्वारा आयोजित छ:दिवसीय विभिन्न कौशलों पर आधारित कार्यशाला का
महिंद्रा राइज नंदी फाउंडेशन द्वारा आयोजित छ:दिवसीय विभिन्न कौशलों पर आधारित कार्यशाला का समापन किया गया इस कार्यशाला का शुभारंभ 5/02/2024 को किया गया था जिसमें शिक्षा विभाग के बी0एड0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। इस कार्यशाला में फाउंडेशन द्वारा रचनात्मकता, नवाचार, साक्षात्कार की तैयारी, व्यावसायिक नैतिकता, सहयोग कौशल, समस्या समाधान आदि विभिन्न प्रकार के बहुआयामी कौशलों की जानकारी प्रदान की गई जिसमें विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण सैद्धांतिक और व्यावहारिक रूप से भी दिया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष
डॉ0 दीवान सिंह राणा ने कहा कि आज के समय मे शिक्षक- प्रशिक्षकों को कौशलो को सीखना और जानना अत्यंत आवश्यक है। कौशल विकास की एक आजीवन प्रक्रिया है जो व्यक्तियों को आगे बढ़ने और परिपक्व होने में मदद करती है। इस मौके पर विभाग के अन्य शिक्षक अभिनव पोखरियाल, नूपुर भंडारी, अमित वर्मा, ज्योति सहगल ,सीमा पांडे वशिष्ठ, नीलम नेगी एवं विनोद धस्माना आदि उपस्थित रहे।