लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता दल भाजपा ने तेज की तैयारियां
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता दल भाजपा लगातार तैयारियों में जुटी है।
प्रदेश में चुनावों को लेकर कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसी क्रम मे भाजपा द्वारा गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह,सभी कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेशभर में गांवों का दौरा करेंगे।
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से लेकर सभी कैबिनेट मंत्री, विधायक और सांसद एक-एक बूथ में 24 घंटे का प्रवास भी करेंगे।
24 घंटे प्रवास के दौरान उन बूथों में मौजूद सभी लाभार्थियों से संपर्क करने का काम किया जाएगा।
प्रदेश पदाधिकारी सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी टिहरी लोकसभा में “गाँव चलो अभियान” (बूथ संख्या 100 ) में रात्रि प्रवास किया
इस दौरान सुवाखोली गांव नालीकला में जन संवाद किया, बूथ प्रवासी के तौर पर चौपाल लगाई और लाभार्थी परिवारों से मिलकर भाजपा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गईं