धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, देहरादून मे ही होगा विधानसभा सत्र, ये भी हुए फैसले

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, देहरादून मे ही होगा विधानसभा सत्र, ये भी हुए फैसले

धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त

15 मामलों पर हुई कैबिनेट मे चर्चा

ग्रह विभाग प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी को लेकर हुआ संशोधन उनकी ड्रेस को लेकर, फीस वापस नहीं होगी

राज्य सरकार के सेवारत कार्मिको को चिकित्सा प्रक्रिया मे होने वाले खर्चे को लेकर हुआ फैसला

उच्च शिक्षा विभाग मे मेधावी छात्रों को टॉप कॉलेजो मे एडमिशन करने वाले 50 छात्रों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे

पंतनगर हवाई पट्टी के विस्तार को मंजूरी NH 109 को लेकर हुआ फैसला अलग से NH को 103 एकड़ भूमि 188 cr NH ने राज्य सरकार से माँगा हैं उसको मंजूरी दी गई

भाषा विभाग मे 41 पद स्वीकृत

नियोजन विभाग का मद setu के लिए सांगठनात्मक ढांचे मे बदलाव

Xray टेक्निकल के पदों को लेकर फैसला

Iti मे प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को यूनिफार्म दी जाएगी इसको मंजूरी

वन विभाग मे योगदा आश्रम को 3 हेक्टेयर वन भूमि देने को कैबिनेट की मंजूरी अब भारत सरकार को जाएगा मामला

नागरिक उड़ान विभाग भारत सरकार की तरह उत्तराखंड मे भी उत्तराखंड एयर कनेक्टविटी स्कीम शुरू की जाएगी राज्य सरकार कनेक्टविटी दें पाएगी 2029 रहेगी ये लागू भारत सरकार की योजना मे आ रही हैं कई परेशानी

आयुष विभाग मे 8 उच्चीकृत अस्पतालो मे 82 पदों को स्वीकृति

विधानसभा सत्र देहरादून मे ही होगा गैरसैन मे नहीं होगा विधायकों ने लिखी थी चिठ्ठी

आबकारी नीति प्रदेश मे हुई लागू 4 हजार 400 करोड़ रखा गया टारगेट

Share This Article
Leave a comment