बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, 12 मई खुलेंगे कपाट

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, 12 मई खुलेंगे कपाट

बसंत पंचमी के दिन नरेंद्र नगर राजमहल में राजपुरोहित महाराजा मंजुजेंद्र शाह की जन्मपत्री देख कर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करते है राजपुरोहित कृष्ण प्रसाद उनियाल ने बताया कि महाराज की लगंन पत्रिका देखकर शुभ मुहर्त निकाला और जिसकी घोषणा बोलन्दा बद्रीश महाराजा द्वारा होती है।

जिसे राज परिवार सदियों से निभाता चला आ रहा है और आगे भी यह परंपरा जारी रहेगी ,इस बार 2024 की यात्रा के लिए 12 मई सुबह 6 बजे खुलेगे बद्रीनाथ धाम के कपार्ट।

Share This Article
Leave a comment