राज्य मौसम केंद्र ने उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने की जताई संभावना 18 फरवरी से 19 और 20 फरवरी तक राज्य में भारी बारिश के साथ साथ ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना- ऑरेंज अलर्ट जारी

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

राज्य मौसम केंद्र ने उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने की जताई संभावना 18 फरवरी से 19 और 20 फरवरी तक राज्य में भारी बारिश के साथ साथ ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना- ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 18 फरवरी की शाम से सात जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। 19-20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश जबकि हर्षिल-औली समेत 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है।

इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा।

जबकि रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। वही 19 और 20 फरवरी को पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं।

इन दो दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कुछ इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

साथ ही 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी होगी।

Share This Article
Leave a comment