बीजेपी RSS की समन्वय बैठक, लोकसभा चुनावों क़ो लेकर मंथन
लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है,वहीं भाजपा के साथ संघ ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा संगठन के साथ तैयारी को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया है,उत्तराखंड स्थित संघ मुख्यालय में कई बैठकें संघ और भाजपा संघठन के बीच हुई
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में भाजपा ने जहां तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है तो वहीं संघ के द्वारा भी लोकसभा चुनाव को लेकर जो रणनीति बनाई गई है उसे पर भाजपा संगठन के साथ मंथन किया जा रहा है भाजपा राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक में दो दिनों तक जो रणनीति लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर बनी है, उसी के तहत अब राज्यों में संघ और भाजपा संगठन अमली जामा पहनाने का काम कर रहा है साथ ही उम्मीदवारों के चयन पर भी मंथन हो रहा है।
उत्तराखंड के संघ मुख्यालय 14 तिलक रोड़ पर लोकसभा चुनाव को लेकर कई बैठकें संघ और भाजपा संगठन के बीच हुई, जिसमें संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, भाजपा की राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजय कुमार मौजूद रहे। बैठक लोकसभा चुनाव को देखते हुए संघ के अनुसांगिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है की बैठक में जो सर्वे लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की बेहतर चयन को लेकर संघ के द्वारा कराए गए हैं उन पर मंथन हुआ है की कौन से वह चेहरे टिकट मिलने पर बेहतर प्रदर्शन पार्टी के लिए कर सकते हैं जिन पर जनता का ज्यादा भरोसा है, साथ बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के लिहाज से भी अलग से रणनीति बनाने पर मंथन हुआ है तो वही भाजपा राष्ट्रीय कार्य परिषद की बैठक में युवा वोटरों और केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा जिन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिला है उनके साथ संपर्क कर लोकसभा चुनाव में वोट भारतीय जनता पार्टी को देने की अपील भी करने पर कार्य योजना तैयार की गई है।
लोकसभा चुनाव से पहले संघ की यह महत्वपूर्ण और बड़ी बैठक मानी जा रही है, जिसमें सह सरकार्यवाह अरुण कुमार भी मौजूद रहे। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी इस बार लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में पांचो की पांचो सीट जीतकर हैट्रिक बनाकर पांचो सीट जीतने की कार्य योजना पर काम कर रही है जिसको लेकर सभी लोकसभा सीटों पर अलग-अलग तरीके से भी रणनीति तैयार किए जाने की बात कही जा रही है साथ ही भाजपा हाई कमान के द्वारा इस बार क्लस्टर आधार पर भी लोकसभा सीटों को बांटा गया है ताकि क्लस्टर के हिसाब से भी कार्य योजना को लोकसभा चुनाव में धरातल पर उतर जाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प जहां भाजपा के द्वारा लिया गया है
तो वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात के बाद उत्तराखंड में ही भाजपा को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल हुआ था इस लिहाज से भी भाजपा हाई कमान के साथ उत्तराखंड भाजपा के लिए उत्तराखंड खास महत्व रखता है क्योंकि गुजरात से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं तो वहीं उत्तराखंड गुजरात के बाद दूसरा ऐसा स्टेट है जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल हुआ था इसलिए उत्तराखंड की पांचो सीट भाजपा के लिए अहम है।