धामी सरकार आज से शुरू करने जा रही ये हवाई सेवा
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने बताया कि हेरिटेज एविएशन द्वारा उड़ान योजना के अंतर्गत गुरुवार से हल्द्वानी हेलीपैड से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है।
भट्ट ने बताया कि दिल्ली में कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण वह इस हवाई सेवा की शुभारंभ के दौरान सम्मिलित नहीं हो पाएंगे लेकिन उनके द्वारा इस हवाई योजना के शुभारंभ में शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
केंद्रीय मंत्री भट्ट ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित सस्ती उड़ान योजना के अंतर्गत हेरिटेज एविएशन द्वारा 7 सीटर हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए हवाई सेवा शुरू की जा रही है गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे हल्द्वानी से इसका शुभारंभ होगा। श्री भट्ट ने कहा कि दिल्ली में उनके कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण वह शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने प्रदेश की जनता और हेरिटेज एविएशन कंपनी को शुभकामनाएं दी हैं कि अब कम समय पर सस्ती हैली सेवाओं से लोग हेलीकॉप्टर के माध्यम से तेजी के साथ अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।