बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़नेवालों पर चला हरिद्वार पुलिस का कानूनी डंडा

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़नेवालों पर चला हरिद्वार पुलिस का कानूनी डंडा

मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर टशन दिखाना, पड़ा भारी

20 वाहन आए चालान की जद में, 01 मौके पर सीज

आने वाले समय में हम इस कार्रवाई को और तेज करेंगे :: एसएसपी हरिद्वार”

दिनांक 21.02.2024 को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के एक आदेश पर हरिद्वार पुलिस व C.P.U. हरिद्वार/रुड़की द्वारा शहर से लेकर देहात क्षेत्रान्तर्गत अलग -अलग स्थानों सड़कों-चौराहों पर बाईक/बुलेट मोटर साईकिल पर रैट्रो एवं मॉडिफाइड साईलेंसर से अत्यधिक धुऑ/वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

आने वाले समय में हम इस कार्रवाई को और तेज करेंगे :: एसएसपी हरिद्वार”

दिनांक 21.02.2024 को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के एक आदेश पर हरिद्वार पुलिस व C.P.U. हरिद्वार/रुड़की द्वारा शहर से लेकर देहात क्षेत्रान्तर्गत अलग -अलग स्थानों सड़कों-चौराहों पर बाईक/बुलेट मोटर साईकिल पर रैट्रो एवं मॉडिफाइड साईलेंसर से अत्यधिक धुऑ/वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

चैकिंग के दौरान नियम विरुद्ध मिलने पर चालानी कार्यवाही करते हुए सैकड़ो की संख्या में वाहनों को चेक करते हुए कमी पाए जाने पर 20 वाहनों से भारी जुर्माना वसूला गया जबकि 01 वाहन को कमियों के साथ-साथ कागजात न होने के कारण सीज कर वाहन चालकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि दोबारा ऐसी गलती दोहराई गई तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment