लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर लगा बड़ा झटका सैकड़ों की संख्या में नेता व कार्यकर्ताओं ने थामा कमल का दामन

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर लगा बड़ा झटका सैकड़ों की संख्या में नेता व कार्यकर्ताओं ने थामा कमल का दामन

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। सैकड़ों की संख्या में नेता व कार्यकर्ताओं ने हाथ का साथ छोड़ कमल का दामन थामा है।

लंबे समय से कांग्रेस में कार्य कर रहे हजारों की तादात में नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ दल बल लेकर बीजेपी

प्रदेश कार्यालय पहुंचे। बीजेपी ने सभी नेताओं का स्वागत किया व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी का पटका पहना कर सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि, कई जनपदों से हजारों की संख्या में दूसरे दलों के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की और यह जॉइनिंग का कार्यक्रम सतत जारी रहने वाला है, कहा कि आगामी के दिनों में भी 20 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता अन्य दलों से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होंगे।

वहीं कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक के निदेशक शरद सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली को लेकर वह खासे प्रभावित हुए और जिस तरह से राज्य में विकास की धारा प्रवाह हो रही है उसी को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा है कि आगामी के दिनों में कांग्रेस को गांव में एक कार्यकर्ता नहीं मिलेगा

Share This Article
Leave a comment