*निम्बस अकादमी ऑफ़ मैनेजमेंट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन **
आज दिनांक 28/02/2024 को सर सी.वी.रमन के जन्मदिवस के अवसर पर निम्बस अकादमी ऑफ़ मैनेजमेंट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
जिसमें बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, बी0ए,बी0कॉम,बी.सी.ए एवं एम.बी.ए के सभी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में ऐश्वर्या राठौर प्रथम स्थान,अंजलि रावत एवं नाहिदा सयुंक्त रूप से द्वितीय और काजल भंडारी तृतीय स्थान पर रही।
निबंध प्रतियोगिता में गरिमा बिष्ट,खुशबू तथा रोहन ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा नुक्कड़ नाटक में लक्ष्मी एवं शंकर ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ0 डी0एस0 राणा ने विकसित भारत के लिये स्वदेशी तकनीकी पर प्रकाश डाला एवं छात्र-छात्रों को विज्ञान जागरूकता एवं वैज्ञानिक सोच के संदर्भ में बताया। इस अवसर पर संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी संजय गैरोला शिक्षक तनूजा तोमर,अभिनव पोखरियाल, नूपुर भंडारी, अमित वर्मा, ज्योति सहगल ,सीमा पांडे वशिष्ठ, नीलम नेगी, विनोद धस्माना, दीपिका रावत, सरगम, विजय सीमा आदि उपस्थित रहे।