चार धाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग है तैयार
विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरुआत मई माह से शुरू होने जा रही है यात्रा के लिए सरकार तैयारी शुरू कर चुकी है वही यह संभावना जताई जा रही है कि इस बार चार धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या पिछले साल के यात्रियों के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी।
आपको बता दे की पिछले साल लगभग 50 लाख श्रद्धालु चार धाम यात्रा दर्शन के लिए पहुंचे थे। वही चार धाम यात्रा में यात्रियों को यात्रा करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए परिवहन विभाग भी कमर कर चुका है।
आरटीओ अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि यात्रा के संबंध में लगातार उच्च स्तरीय मीटिंग की जा रही है यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए परिवहन विभाग पूरी तरीके से तैयार है
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सर्विसेज जिसके अंतर्गत ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड सर्विसेज है उसकी बैक हैंड प्रिपरेशन पूरी कर ली गई है ताकि सर्वर से डाटा तुरंत मिल सके और लोगों के ग्रीन कार्ड या ट्रिप कार्ड आसानी से बन जाए
वही एआरटीओ ऑफिस में जो ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनता है उसके लिए भी कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है साथ ही साथ बजट प्रस्ताव भी भेज दिया गया है ताकि चेक पोस्ट वाई-फाई जॉन और बिजली की समुचित व्यवस्था की जा सके ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े