यहाँ 12 मोटर साईकिल आई थी सर्विस के लिए, सब की सब राख़ हो गई

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

यहाँ 12 मोटर साईकिल आई थी सर्विस के लिए, सब की सब राख़ हो गई

*थाना प्रेमनगर*

आज दिनांक 5-3-24 को समय करीब 21:10 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की मीठी बेरी चौक पर किसी दुकान में आग लग गई है, सूचना पर तत्काल थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तथा फायर सर्विस को मौके पर रवाना किया गया, मौके पर मीठी बेरी चौक पर मुकेश पुत्र राजकुमार निवासी मीठी बेरी, की गणपति सर्विस सेंटर नाम से मोटरसाइकिल सर्विस की दुकान में आग लग गई थी, जिसमें लगभग 10-12 मोटरसाइकिल, जो सर्विस होने के लिए आयी थी, जलकर राख हो गई। फायर सर्विस की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना प्रतीत हो रहा है, जांच जारी है।

Share This Article
Leave a comment