निम्बस अकादमी ऑफ़ मैनेजमेंट में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
आज दिनांक 07/03/2024 को निम्बस अकादमी ऑफ़ मैनेजमेंट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विभाग द्वारा प्रस्तावित थीम -“सशक्त महिला के रूपांतरण में शिक्षा की भूमिका:- पहुँच एवं गुणवत्ता “ पर स्कूल ऑफ एजूकेशन, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं स्कूल ऑफ ह्युमिनिटीज के छात्र -छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये। भाषण प्रतियोगिता में सागरिका ने प्रथम, प्रकाश ने द्वितीय एवं रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विभिन्न शिक्षकों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 डी0एस0 राणा ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में शिक्षा एवं आर्थिक स्वतंत्रता का महिलाओं के सशक्तिकरण में अहम योगदान रहा है।
कार्यक्रम के विभिन्न प्रतियोगिताओं में डॉ0 ज्योति सहगल एवं डॉ0 सरगम ने निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका निभाई तथा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 नूपूर भंडारी ने किया। इस अवसर पर संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संजय गैरोला ,शिक्षक तनूजा तोमर, अमित वर्मा,सीमा पांडे वशिष्ठ, नीलम नेगी , दीपिका रावत, विजय सीमा, वंदना एवं श्वेता कुमारी आदि उपस्थित रहे।