अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए ने की बड़ी कार्रवाई

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए ने की बड़ी कार्रवाई

अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए ने बड़ी कार्रवाई की है। देहरादून के धौलास व सभावाला क्षेत्र में लगभग 120 बीघा में हुई अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशों पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है

प्राधिकरण की टीम ने जनपद क्षेत्र में 120 बीघा में हुई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलास में कुछ लोगो द्वारा बगैर प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 90 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर ली गयी थी।

प्रकरण में अधिशासी अभियंता की ओर से इसके ध्वस्तीकरण आदेश जारी किए गए थे। मौके पर पहुँची प्राधिकरण टीम ने पूरी अवैध प्लॉटिंग को धवस्त करा दिया वही सभावाला सहसपुर में एक व्यक्ति ने लगभग 40 बीघा में अवैध प्लॉटिंग कर ली थी, जिसे एसडीएम के आदेशों पर एमडीडीए की टीम की मौजूदगी में ध्वस्त कराया गया।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को और तेज किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे प्राधिकरण से अपने भवनों के नक्शे अवश्य पास कराएं।

Share This Article
Leave a comment