आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद देवप्रयाग ने संगम तट पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया
जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार स्वीप(Sueep) कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद देवप्रयाग द्वारा संगम तट पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया, और अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नगर निकाय कर्मचारी, पर्यावरण मित्र, स्वच्छता नायक राजेंद्र कुमार,
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संगीता ध्यानी,दुर्गा देवी, पूजा पंत,संध्या ध्यानी,अनीता, विजया देवी, अरण्यक जन सेवा संस्था से इंद्र दत्त रतुडी, धृति जोशी, रजनीश मोतीवाल, अतुल जोशी, आदि लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।