कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की आज दिल्ली में बैठक, क्या आज होंगे नाम तय या अगली डेट मिलेगी

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की आज दिल्ली में बैठक, क्या आज होंगे नाम तय या अगली डेट मिलेगी

उत्तराखंड कांग्रेस के लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों पर आज फिर मंथन होगा। दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी और सीईसी की बैठक होनी है। पहले स्क्रीनिंग कमेटी में फाइनल टच दिया जाएगा यानी कौन-कौन नाम रहेंगे पैनल में वो 10 हो सकते हैं या 12 हो सकते हैं। नामों की लिस्ट सीईसी में भेजी जाएगी और फिर सीईसी से फाइनल होगा कि कौन उम्मीदवार होगा।

पांचों लोकसभा सीटों के लिए फिलहाल 16 नाम हैं लेकिन आज स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में एक और छटनी होगी। उसके बाद सीईसी की बैठक से आखरी मोहर लगेगी। उम्मीदवारों का ऐलान औपचारिक तौर पर आज ही होगा या कब होगा ये अभी साफ नहीं है , लेकिन आज शाम को बैठक होनी है और इस बैठक के जरिए पूरी तस्वीर संभवत साफ हो जाएगी कि किसको टिकट मिलने वाला है । हालांकि कांग्रेस इसी रणनीति पर काम कर रही है कि जो बड़े नेता हैं सीनियर नेता हैं उन्हें ही मैदान में उतरा जाए।

Share This Article
Leave a comment