RSETI RUDRAPRAYAG द्वारा शिवानंदी कलना में फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन
RSETI RUDRAPRAYAG द्वारा शिवानंदी कलना में फूड प्रोसेसिंग प्रशिक्षण का आज 20 मार्च को समापन हो गया। प्रशिक्षण के दौरान NRLM समूह को महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के लोकल अचार, पोदीना की चटनी, अदरक की कैंडी, अदरक की बर्फ़ी, कोदे की नमकीन, कोदे के लड्डू, कोदे की बर्फी, कंडाली के पापड़, कोदे के पापड़, जैम, जैली, चट्नी तैयार किये गए। महिलाओं को स्वाबलंबी बनने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है और साथ ही बाजार के लिए पैकेजिंग भी की गई।


