उत्तराखंड में रविवार को भी जमा होंगे बिजली के बिल, UPCL ने जारी किया आदेश

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

उत्तराखंड में रविवार को भी जमा होंगे बिजली के बिल, UPCL ने जारी किया आदेश

काम की खबर: उत्तराखंड में रविवार को भी जमा होंगे बिजली के बिल, यूपीसीएल ने जारी किया आदेशऊर्जा निगम का लक्ष्य अधिक से अधिक राजस्व वसूली का है। लिहाजा, इस दिन रविवार होने के बावजूद सभी दफ्तर अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे।

उत्तराखंड में इस बार रविवार को भी बिजली दफ्तर खुले रहेंगे और उपभोक्ता अपने बिल जमा करा सकेंगे। यूपीसीएल मुख्यालय ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। यूपीसीएल प्रबंधन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, 31 मार्च को वित्तीय वर्ष की समाप्ति हो रही है।ऊर्जा निगम का लक्ष्य अधिक से अधिक राजस्व वसूली का है। लिहाजा, इस दिन रविवार होने के बावजूद सभी दफ्तर अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। सभी अधिकारी, कर्मचारी दफ्तर समय से पहुंचेंगे। दिनभर उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा कराने का मौका दिया जाएगा। हालांकि इस दिन विशेषकर राजस्व वसूली संबंधी काम ही होगा।अफसर नहीं छोड़ सकेंगे दफ्तर

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार के मुताबिक, रविवार को काम की जिम्मेदारी को समझते हुए अफसर अपना दफ्तर न छोड़ें। निगम के राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य के लिए मेहनत से काम करें।

Share This Article
Leave a comment