उत्तराखंड वोट के लिए पधार रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पूछे पांच सवाल जानिए क्या

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

उत्तराखंड वोट के लिए पधार रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पूछे पांच सवाल जानिए क्या

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड आगमन से ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रधानमंत्री से पांच सवाल पूछे हैं और आशा की है कि उत्तराखंड में वे अपनी जनसभा में उन सवालों का देश व उत्तराखंड की जनता को जवाब देंगे।
माननीय प्रधानमंत्री बताएं

1उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के पीछे वीवीआइपी कौन

2 उत्तराखंड के भर्ती घोटाले के पीछे असली हाकिम कौन

3 उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार पर कुठाराघात करने वाली अग्निपथ योजना का दोषी कौन

4 उत्तरकाशी में बन रही सिलक्यारा टनल में एस्केप टनल न बनाने वली नवयुग कम्पनी से इलेक्ट्रोल बांड से भाजपा ने चंदा लिया की नहीं

5 हिमालयी राज्यों में महिलाओं के प्रति हिंसा व अत्याचार में उत्तराखंड पहले पायदान पर इसका दोषी कौन?

धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने माननीय नरेंद्र मोदी के कहने पर दो बार लगातार उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा के निक्कमे लोगों को वोट दे कर सांसद बनाया अब जनता तीसरी बार भी उनके कहने पर उनको वोट दे देगी अगर वे इन प्रश्नों का जवाब जनता को सार्वजनिक मंच से दे देंगे। वरना इस बार जनता परिवर्तन का मन बनाये बैठी है।

Share This Article
Leave a comment