राजकीय प्राथमिक विद्यालय तहसील देवप्रयाग की छात्रा कीर्ति चौबे का देहरादून हिम ज्योति स्कूल में हुआ चयन
राजकीय प्राथमिक विद्यालय तहसील देवप्रयाग की छात्रा कीर्ति चौबे का चयन हिम ज्योति स्कूल,देहरादून के लिए हुआ है। कीर्ति चौबे हिम ज्योति के लिए चयनित होने वाली इस विद्यालय की दूसरी छात्रा है।
देवप्रयाग नगर और तहसील मुख्यालय देवप्रयाग के समीप स्थित पीएम राजकीय विद्यालय की कक्षा पांचवी छात्रा कीर्ति चौबे का चयन लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के बाद हिम ज्योति स्कूल देहरादून के लिए हुआ है पूर्व राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल द्वारा हिम ज्योति स्कूल मेधावी छात्राओं के लिए स्थापित किया गया है।
नगर के मंदिर मोहल्ला निवासी विजय राम चौबे की पुत्री कीर्ति चौबे बचपन से ही मेधावी रही है, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय सिंह रावत के अनुसार पूर्व में चयनित तनुजा चौहान आज वहां दसवीं की छात्रा है, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा कीर्ति चौबे की सफलता पर शिक्षिका सरिता जोशी,कमला पंत, पंकज नेगी, ममता,इमला बिष्ट, सहित देवप्रयाग नगर वासियों ने खुशी जताई।