**निम्बस अकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट देहरादून में स्टारलाईट एडइंडिया फाउंडेशन के अंतर्गत अंग्रेजी भाषा कौशल पर हुआ एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन*
निम्बस अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट में स्टारलाईट एडइंडिया फाउंडेशन द्वारा अंग्रेजी भाषा कौशल पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
फाउंडेशन द्वारा अंग्रेजी भाषा कौशल से जुड़ी विभिन्न जानकारियां ऑनलाइन माध्यम से दी गयी। जिसमें भाषा की प्रकृति, उनकी विशेषता और महत्व के बारे में जानकारी विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रदान की गयी।
इस कार्यशाला में बी0एड0प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र- छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर सीमा पाण्डेय वशिष्ठ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0डी0एस0 राणा ने कहा कि भाषा भावनाओं की अभिव्यक्ति का माध्यम है तथा वर्तमान परिपेक्ष में अंग्रेजी भाषा वैश्विक और व्यवसायिक स्तर की भाषा है। इस अवसर पर संस्थान के अन्य शिक्षक अभिनव पोखरियाल, ज्योति सहगल, नीलम नेगी रावत,विनोद धस्माना,नूपुर भंडारी, अमित वर्मा आदि उपस्थित रहे।