*प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का हुआ है चौमुखी विकास,हर वर्ग तक पहुंची हैं जनसुविधाएं-रेखा आर्या*

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

*प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का हुआ है चौमुखी विकास,हर वर्ग तक पहुंची हैं जनसुविधाएं-रेखा आर्या*

*सोमेश्वर(अल्मोड़ा)*: आज कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या सोमेश्वर विधानसभा के स्याही देवी मंडल के पातलीबगड और ग्वालाकोट स्थित शक्ति केंद्र थपनिया और भनर गांव में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनसभा को संबोधित किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पार्टी ने 400 पार का नारा दिया है।ऐसे में हम इस नारे को साकार करने के लिए अपने-अपने बूथ को मजबूत करें और प्रधानमंत्री मोदी जी को पुनः तीसरी बार विजयी बनाते हुए देश को अग्रसर करें

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री वीरेंद्र चिलवाल जी,जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल जी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री आनंद डंगवाल जी,महामंत्री श्री ललित तिवारी जी,बूथ अध्यक्ष श्री भरत सिंह नयाल जी,शक्ति केंद्र संयोजक श्री संजय सिंह जी,युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अशोक जलाल जी,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्री गणेश जलाल जी,ग्राम प्रधान श्री चंद्र प्रकाश जी,श्री हेम जोशी जी, श्री प्रकाश टम्टा जी,श्री पूरन सिंह जी सहित पार्टी कार्यकर्ता,मातृशक्ति एवं देवतुल्य जनता उपस्थित रही।

Share This Article
Leave a comment