देहरादून का प्रेम नगर इलाका धमाके की आवाज़ से गूंजा, मौका निरीक्षण पर घटना की कोई पुष्टि नहीं

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

देहरादून का प्रेम नगर इलाका धमाके की आवाज़ से गूंजा, मौका निरीक्षण पर घटना की कोई पुष्टि नहीं

आज दिनांक: 08-04-24 को कंट्रोल रूम को अलग-अलग नम्बरों से एफआरआई तथा प्रेमनगर थाना क्षेत्र में विस्फोट की आवाज सुनाई देने की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना को वेरीफाई करने के लिये तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर मौके पर रवाना की गई पर उक्त स्थानों पर किसी जमीनी ब्लास्ट या ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

सूचना की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून स्वयं क्षेत्र में रवाना हुए है। सूचना देने वाले काॅलरों से बात करने पर उनके द्वारा हवा में ब्लास्ट होने से सम्बन्धित सूचना दी जा रही है। पुलिस टीमें निरंतर सूचना की पुष्टि के लिये प्रयासरत हैं। आम जनमानस से अनुरोध है कि ऐसी किसी सूचना पर घबरायें न, पुलिस द्वारा अन्य सम्बन्धित ऐजेन्सीज से सम्पर्क कर सूचना की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment