पीएम की रैली के लिए तैयारी बैठक करते मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता।
देहरादून 09 अप्रैल, मंगलवार को देहरादून के सालावाला स्थित टिहरी लोकसभा के मसूरी विधानसभा चुनाव कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 11 अप्रैल को ऋषिकेश में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा को सफल बनाने की दृष्टि से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अनुरोध के पश्चात मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की तैयारी सम्बन्धी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा चुनाव प्रभारी कमली भट्ट के द्वारा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गढ़वाल मंडल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार की एक साथ जनसभा को संबोधित किया जाएगा। इस जनसभा के साक्षी लाखों लोग बनेंगे। संख्या की दृष्टि से मसूरी विधानसभा से आठ हज़ार से अधिक लोग रैली में जाएँगे।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, ज्योति कोटिया, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, पूनम नौटियाल, आरएस परिहार, वीर सिंह चौहान, आशीष थापा, अंकित जोशी, निर्मला थापा, वंदना बिष्ट, डॉ बबीता सहोत्रा सहित पार्षद गण, ग्राम प्रधान, बीडीसी सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।