*निम्बस अकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट देहरादून में प्रयास आई0ए0एस0 स्टडी सर्कल द्वारा सिविल सेवाओं में कैरियर और सॉफ्ट स्किल प्रबंधन पर व्याख्यान का आयोजन **
निम्बस अकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट देहरादून में प्रयास आई0ए0एस0 स्टडी सर्कल के संस्थापक डॉ0 सुशील कुमार सिंह द्वारा सिविल सेवाओं में कैरियर और सॉफ्ट स्किल प्रबंधन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल सेवाओं में कैरियर को कैसे, क्यों और कब चुनना बताया गया इसके अतिरिक्त संबंधित तथ्यों और पाठ्यक्रम की जानकारी छात्र- छात्राओं को दी गई। डॉ0एस0के0 सिंह ने भविष्य निर्माण को लेकर स्वास्थ्य, विचार एवं समय प्रबंधन के साथ- साथ स्वमूल्यांकन को लेकर भी छात्र- छात्राओं को बहुमुल्य जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ़ एजूकेशन, स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट और स्कूल ऑफ़ ह्यूमैनिटीज के सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 डी0एस0 राणा ने प्रयास एकेडमी के संस्थापक डॉ0एस0के0 सिंह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि डॉ0 एस0के0 सिंह द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के लिए हम आभारी हैं और आशा करते हैं कि वे भविष्य में समय- समय पर हमारा ओर अधिक सहयोग करेंगे एवं बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये जगरूक करते रहेंगे। इस अवसर पर संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संजय गैरोला, अन्य शिक्षक तनूजा तोमर, विजय सीमा ,अभिनव पोखरियाल, ज्योति सहगल, नीलम नेगी,विनोद धस्माना,नूपुर भंडारी, अमित वर्मा, दीपिका, वंदना, सरगम, श्वेता कुमारी , प्रिया शर्मा,सीमा पांडे आदि उपस्थित रहे।