चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
सुबह सात बजे से पंजीकरण कराने के लिए बेवसाइट शुरू
इसके अलावा मोबाइल एप, व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर भी पंजीकरण सुविधा के लिए उपलब्ध
केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य
इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से 25 दिन पहले ही यात्रियों को दी जा रही है पंजीकरण की सुविधा
पंजीकरण के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पत्ते के लिए आईडी देनी आवश्यक
पंजीकरण के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in
इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी कर सकते हैं पंजीकरण
जो यात्री वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं कर पाते हैं, उनके लिए पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करने पर पंजीकरण की सुविधा
स्मार्ट फोन पर touristcarerttarakhand मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं।