ढौंडियाल परिवार का मान बढा रही है गीता धस्माना
ढौंडियाल परिवार की ब्वारी, डॉ संदीप ढौंडियाल की धर्मपत्नी गीता धस्माना ढौंडियाल ने National Education Policy 2020 के अंतर्गत Surya Bharti Books के अवलोकन के अवसर पर remarks दिए।
गांव मझगांव से लेकर यहां तक की यात्रा में कई संघर्ष और अथक प्रयासों के उपरांत यह उपलब्धि मिल रही है।
उत्तराखंड की बेटियों को यदि सही शिक्षा, सुरक्षा और अवसर मिले तो वह हर मुकाम हासिल कर सकती हैं।
गौरतलब है की गीता ढौंडियाल ग्राम सभा शीला के दिबोली गांव की रहने वाली है
जो देश दुनिया में ढौंडियाल परिवार का मान सम्मान बढ़ाने का काम कर रही है