उत्तरकाशी:- स्कूटी सवार युवकों के ऊपर गिरा पेड़, घटना स्थल पर दो लोगों की मौत
उत्तरकाशी:- जनपद मोरी तहसील के अंतर्गत मोरी मोटर मार्ग हिसार बैण्ड के पास तेज आंधी तूफान होने से चीड़ का पेड़ स्कूटी सवार पर गिर गया। पेड़ गिरने से दो व्यक्ति पेड़ की चपेट में आ गए जिनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई उक्त मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरी मे भेजा गया है। राजस्व विभाग तथा पुलिस द्वारा मृतकों के पोस्टमार्टम तथा पंचायत नामा की कार्यवाही गतिमान है।
मृतकों के नाम-
- प्रकाश नौटियाल पुत्र रवि दत्त नौटियाल, उम्र 54, निवासी ग्राम डगोली तहसील मोरी
- मोहम्मद शाहिद पुत्र बंधु उम्र 50 वर्ष, निवासी मोरी बजार