राजधानी देहरादून में लगातार तीन दिनों से हो रहीं बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों पर शासन-प्रशासन लगातार क्षेत्रों का मुआयना कर रहा है
वहीं देहरादून की जिलाधिकारी ने अढाणी प्लाट रायवाला जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को पानी निकालने हेतु पम्प बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में जलभराव न हो इसके ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में एसडीआरएफ लगाने के निर्देश। मकान एवं भवनों में जलभराव की स्थिति में लोगों को वहा से सुरक्षित स्थान पंचायत घर एवं स्कूल में शिफ्ट करने के दिए निर्देश दिए।


