मां गंगा की उत्सव डोली आज मुखबा से होगी रवाना

धर्म-कर्म राज्य

मां गंगा की उत्सव डोली आज मुखबा से होगी रवाना।

मां गंगा का शीतकालीन प्रवास है मुखबा।

आज 12:15 पर भैरव घाटी के लिए होगी रवाना मां गंगा की डोली।

शाम 5:00 बजे भैरव घाटी पहुंचेगी मां गंगा की उत्सव डोली।

कल भैरव घाटी से 6:00 बजे मां गंगा की डोली गंगोत्री के लिए होगी रवाना।

10 मई को 12:25 पर विधि विधान से खुल जाएंगे मां गंगा के कपाट।

कपाट खुलने से पूर्व की तैयारी पुरी।

श्रद्धालुओं में दिख रहा है भारी उत्साह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *