केवी ग्वालदम के छात्र प्रियदर्शन पिमोली, और दिव्यांशु रावत सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.6%अंको के साथ रहे प्रथम।

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

केवी ग्वालदम के छात्र प्रियदर्शन पिमोली, और दिव्यांशु रावत सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.6%अंको के साथ रहे प्रथम।

ग्वालदम / सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 के नतीजे आ चुके है। केबी विद्यालय एस एस बी ग्वालदम के छात्र प्रियदर्शन पिमोली पुत्र सुदर्शन पिमोली ने कुल 500 अंकों में 483 अंक प्राप्त कर 96.6% अंक प्राप्त किए हैं और इतिहास में 100 में से 100 प्राप्त किया । प्रियदर्शन की सफलता पर उसकी मां प्रभा पिमोली एवं पिता सुदर्शन पिमोली ने खुशी व्यक्त की है। प्रियदर्शन के माता-पिता दोनों अध्यापक हैं वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को देते हैं प्रियदर्शन अपनी पढ़ाई पूरी कर सिविल सेवा में जाना चाहते हैं । वही दिव्यांशु रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत ने भी 96.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्होंने 500 में से 483 अंक प्राप्त किया दिव्यांशु ने रसायन विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये दिव्यांशु के माता-पिता दोनों अध्यापक है दिव्यांशु इंजीनियर बनना चाहते हैं शिवांग दानू पुत्र विक्रम सिंह दानू ने 500 मे से 470 अंक लाकर 94% अंक प्राप्त किया उन्होंने रसायन विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम के दसवीं के नेहुल राणा पुत्र गणपति राणा ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया नेहूल के माता-पिता भी अध्यापक हैं वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को देते है।

विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है, प्राचार्य अजय घिड़ियाल तथा विद्यालय अध्यक्ष उप महा निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने बच्चो को एवम अध्यापकों को बधाई दी है।

Share This Article
Leave a comment