सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर कर रहे थे हुड़दंग – युवकों पर पड़ी भारी रुद्रप्रयाग पुलिस ने उतार दी खुमारी

राज्य

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर कर रहे थे हुड़दंग – युवकों पर पड़ी भारी रुद्रप्रयाग पुलिस ने उतार दी खुमारी

अमर्यादित आचरण और हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस की लगातार चलेगी सख्त कार्यवाही

जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु एवं यात्री वाहन जनपद क्षेत्रान्तर्गत आ रहे हैं। आने वाले वाहनों हेतु प्रभावी यातायात प्रबन्धन एवं श्रद्धालुओं के लिए भीड़ प्रबन्धन की जिम्मेदारी जनपद पुलिस बखूबी निभा रही है। श्रद्धालुओं के बीच यात्रा की आड़ लेकर कुछ नशेड़ी व हुड़दंगी प्रवृत्ति के लोग भी धाम क्षेत्र या धाम के पड़ावों तक आ रहे हैं। यात्री वाहनों के सीतापुर व सोनप्रयाग क्षेत्र में आने पर वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है। पुलिस के स्तर से धाम क्षेत्र व यात्रा पड़ावों पर अर्मादित आचरण करने वालो, नशे का सेवन करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु ऑपरेशन मर्यादा चलाया हुआ है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पार्किंग में खड़े वाहनों, पैदल मार्ग या धाम क्षेत्र में नशे का सेवन करने, हुड़दंग मचाने व अर्मादित आचरण करने वालों पर समय रहते उचित कार्यवाही हो। इस हेतु पुलिस की स्पेशल टीमें निरन्तर गश्त कर रही हैं। गत दिवस की सांयकाल सोनप्रयाग पार्किंग में पुलिस टीम द्वारा देखा गया कि कुछ युवक वाहन संख्या यूपी 14 एफके 3131 (महिन्द्रा थार) की छत में बैठकर मदिरा पान कर रहे हैं। उनसे इन हरकतों की बाबत पूछताछ की तो उल्टा रौब गालिब कर रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरन्त इनके इस कृत्य को रुकवाकर, इनको यहां की मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए सख्त हिदायत दी गयी। अपने इस कुकृत्य की इनके द्वारा भले ही माफी मांग दी गयी हो परन्तु केदारनाथ यात्रा के विभिन्न पड़ावों सहित धाम क्षेत्र में ऐसा कृत्य अक्षम्य है। पुलिस ने इनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए इनको सोनप्रयाग क्षेत्र से वापस भेज दिया है। जनपद पुलिस की ऐसे अर्मादित तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। निकट भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।


चालानी कार्यवाही का विवरणः-
1- तुशार चौधरी पुत्र श्री मूलचन्द चौधरी, निवासी गढ़ी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।


2- अभिषेक चौधरी पुत्र श्री सतीश, निवासी रजापुर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।


3- दीपांशु, पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह निवासी रजापुर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।


4- राहुल पुत्र श्री मुकेश, निवासी सिकराव, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।

इस वर्ष की यात्रा के पहले चार दिवसों में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से 25 व्यक्तियों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्यवाही की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *