दून अस्पताल के शवगृह मे कहीं समय से है फ्रीजर खराब
देहरादून के दून अस्पताल के शव गृह का फ्रीज कही समय से खराब चल रहा है इस पर ना प्रशासन सुध ले रहा है न सरकार
गुरुवार की रात को बल्लीवाला फ्लाईओवर पर एक दुर्घटना मैं 2 लडको की मौत हो गई थी इसमें से एक लड़के को रात को ही दून अस्पताल के मोर्चरी शव गृह मैं रखा गया फ्रीजर खराब होने से अगले दिन पंचनामा के समय बॉडी से दुर्गन्ध आनी शुरू हो रही थी उसके बाद पोस्टमार्डम करके बॉडी को पैतृक घाट पर ले जाना था लेकिन फ्रीजर खराब होने के कारण हरिद्वार के खड़खड़ी मैं दाह संस्कार करना पड़ा जिस पर प्रशासन और सरकार की लापरवाही देखने को मिली है जब राजधानी मैं ये हाल है तो पहाड़ों पर क्या होगा वो पहाड़ के लोग ही जानते है
शव गृह के खुलने का समय भी 10 बजे है लोग सुबह के 5 बजे से हॉस्पिटल मैं इंतजार करते है की कब खुले पहाड के लोगो को समय पर डेड बॉडी न मिलने से लोग परेशान रहते है इसमें भी प्रशासन को शिफ्ट मैं ड्यूटी का प्रावधान होना चाहिए स्वास्थ्य जैसी समस्या से लोगो का पलायन हुआ है अब दून मैं भी ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है