लोकसभा चुनाव के बाद यहां चलेगा अतिक्रमण पर बुलडोजर, 300 मकानों पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल!
देश-विदेश उत्तराखंड स्वास्थ्य क्राइम मनोरंजन शिक्षा संपादकीय पर्यटन
Home नैनीताल
लोकसभा चुनाव के बाद यहां चलेगा अतिक्रमण पर बुलडोजर, 300 मकानों पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल!
लोकसभा चुनाव के बाद यहां चलेगा अतिक्रमण पर बुलडोजर, 300 मकानों पर मंडरा रहे हैं खतरे के बादल!
हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के बाद वन विभाग तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौलापार स्थित बागजाला में फिर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रहा है। वन विभाग ने कार्रवाई शुरू करने से पहले 300 से अधिक परिवारों को नोटिस जारी किए जाएंगे।
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि बागजाला क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। जिसको हटाने के लिए विभाग ने नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू की है। इससे पहले अतिक्रमण को चिह्नित किया गया था। उन्होंने कहा कि नोटिस के बाद अतिक्रमणकारियों को सुनवाई का मौका दिया जाएगा। सही तथ्य नहीं पाए जाने पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
वन विभाग का दावा है कि बागजाला में करीब 100 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। बतादें कि लोकसभा चुनाव से पहले वन विभाग ने बागजाला क्षेत्र से कुछ अतिक्रमण को खाली कराया था।