टिहरी- कौड़ियाला के पास श्रद्धालुओं की बस पलटी, SDRF, उत्तराखंड ने किया त्वरित प्राथमिक उपचार, सभी यात्री सुरक्षित।

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

टिहरी- कौड़ियाला के पास श्रद्धालुओं की बस पलटी, SDRF, उत्तराखंड ने किया त्वरित प्राथमिक उपचार, सभी यात्री सुरक्षित।

आज दिनाँक 28 मई 2024 को SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि श्रद्धालुओं से भरी बस बद्रीनाथ से वापस लौटते समय कौड़ियाला के पास ब्रेक फैल होने से रोड पर ही पलट गयी है।

उक्त सूचना पर SI नीरज चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

उक्त बस अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई थी जिसमें तेलंगाना निवासी 28 लोग सवार थे।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घटना में घायल हुए लोगों प्राथमिक उपचार दिया गया। सभी यात्रियों को अन्य वाहनों द्वारा उनके सामान सहित ऋषिकेश भिजवाया गया।

Share This Article
Leave a comment