*निम्बस एकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट देहरादून में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम **
आज दिनांक 05 जून 2024 को निम्बस अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट में विभिन्न विभागों के सदस्यों एवं छात्र- छात्राओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें बीoएडo प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। संस्थान में विभिन्न विभाग के सदस्यों एवं बी0एड0 के छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर प्रांगण में विभिन्न प्रकार के फलदार पौंधों जैसे- आम, नीम,अमरूद् एवं चीकू आदि पौंधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर के शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0डी0 एस0 राणा ने कहा कि आज के परिपेक्ष में प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के बारे में लोगों को जागरुक होना चाहिये ।
इस अवसर पर संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संजय गैरोला, शिक्षक तनूजा तोमर, विजय सीमा,अभिनव पोखरियाल, ज्योति सहगल, नीलम नेगी,विनोद धस्माना, सीमा वशिष्ठ,,नूपुर भंडारी, अमित वर्मा, दीपिका रावत,वंदना भंडारी , प्रिया शर्मा, सरगम वर्मा, विजेंद्र, सावित्री, राजू तथा रोशनआदि उपस्थित रहे।