MDDA ने यहाँ 100 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त किया

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

MDDA ने यहाँ 100 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त किया

विकासनगर में 100 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्तएमडीडीए की टीम ने दाजपुर शेरपुर गांव में 100 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर को दोबारा काम शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर मंगलवार को सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज शिमला बाईपास स्थित दाजपुर शेरपुर गांव पहुंचे।

यहां बालेश और नसीमुद्दीन करीब 100 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे थे। टीम ने जेसीबी से निर्माण ध्वस्त कर दिया। कच्चे रास्ते पर भी जेसीबी चला दी। एमडीडीए के उपाध्यक्ष ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए ध्वस्त की गई प्लॉटिंग पर सचेतक बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। टीम में जेई जितेंद्र मौर्या, जेई पीएमयू युगांत रावत, सुपरवाइजर अजय कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे

Share This Article
Leave a comment