कंगना रनौत पर हाथ उठाने के जुर्म में सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है. कर्मचारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत पर भड़कती दिख रही हैं. वे किसान आंदोलन और एक्ट्रेस के विवादित बयान का जिक्र कर रही हैं.
कुलविंदर कौर का आरोप है कि किसान आंदोलन के दौरान पंजाब की महिलाओं पर कंगना रनौत ने विवादित बयान दिया था. वीडियो में सीआईएसएफ कर्मचारी गुस्से में कहती नजर आ रही हैं कि उनकी मां ने भी किसान आंदोलन में हिस्सा लिया था. गौरतलब है कि एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद को सीआईएसएफ गार्ड ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान थप्पड़ मार दिया था. इस हादसे से कंगना के चाहनेवाले आहत हैं, हालांकि उन्होंने खुद को ठीक बताया है.