*मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग से सडक दुर्घटनाओं के बाद हुए डेथ ऑडिट के फलस्वरूप उठाए गए सुधारात्मक कदमों (Corrective Measures ) की जानकारी मांगी*
*मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग से सडक दुर्घटनाओं के बाद हुए डेथ ऑडिट के फलस्वरूप उठाए गए सुधारात्मक कदमों (Corrective Measures ) की जानकारी मांगी*
*फेसलेस चालान सिस्टम को लागू किया जाए*
*ट्रैफिक सिगनल को एएनपीआर तथा आरएलवीडी सिस्टम से अपग्रेड किया जाएगा*
*दोपहिया वाहनो पर पीछे बैठने वालो के लिए हेलमेट पहनने एव फॉर वीकल में सभी के लिए सीट बेल्ट के नियम को सख्ती से लागू करवाने के निर्देश*
*ड्रोन, हाई टेक मोटर बाईक, कैमरों के साथ राडार स्पीड साइन बोर्ड, डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड, वेरिऐबल मेसेज डिस्पले बोर्ड लगाने व बॉडी वॉर्न कैमरो से हाईटेक की जा रही है राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था*
*सीएस श्रीमती राधा स्तूडी ने अधिकारियों को जीरो एक्सीडेट राज्य के विजन के साथ कार्य करने की सख्त हिदायत दी*