प्रो० सुरेखा डंगवाल को दून विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया आदेश जारी

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

प्रो० सुरेखा डंगवाल को दून विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया आदेश जारी

दून विश्वविद्यालय, देहरादून की प्रथम परिनियमावली, 2009 के परिनियम-3(7) के अंतर्गत दून विश्वविद्यालय के कुलपति के पद के कार्य दायित्वों हेतु निर्गत आदेश संख्या-9273, दिनांक 18 जनवरी, 2024 को

अतिक्रमित करते हुये दून विश्वविद्यालय अधिनियम 2005 की धारा-11 की उपधारा (1) व (2) में निहित प्रावधान के अन्तर्गत प्रो० सुरेखा डंगवाल को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष की अवधि या अधिवर्षता आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो. तक की अवधि के लिए दून विश्वविद्यालय, देहरादून का कुलपति नियुक्त किया जाता है।

Share This Article
Leave a comment