उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में निकली भर्ती
देहरादून- उत्तराखंड तकनीकी विश्व विद्यालय की ओर से सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न विषयों में 150 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए गेस्ट फैक्ल्टी हेतु अल्पकालिक नियुक्तियां निकाली गयी है। ये नियुक्तियां उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के परिसर समेत विभिन्न संस्थानों में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं फार्मेंसी आदि संकायों में होगी। नियुक्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गयी है ।
उत्तराखंड तकनीकी विश्व विद्यालय की ओर से जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार विवि में फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी, फैकल्टी ऑफ फार्मेसी, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एवम विभिन्न कैंपस संस्थानों में इंजिनयरिंग,मैनेजमेंट और फार्मसी संकायों में सहायक पदों के लिए नियुक्तियाँ की जानी है। ये सभी नियुक्तियाँ 11 माह के अल्पकालिक समय हेतु निर्धारित शर्तों के अधीन होगी। जिसके लिये आवेदन ऑन लाइन तथा डाक के माध्यम से 5 जुलाई तक मांगे गये है