दुःखद – बिनसर के जंगल में आग बुझाने गये चार लोगों की आग में जलने से मौत हो गयी, 4 घायल

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

दुःखद – बिनसर के जंगल में आग बुझाने गये चार लोगों की आग में जलने से मौत हो गयी, 4 घायल

जंगल की आग की चपेट में आने से फारेस्ट गार्ड समेत 4 वनकर्मियों की मौत

अल्मोड़ा से बड़ी खबर

फारेस्ट गार्ड समेत 4 वनकर्मियों की मौत

बिनसर सेंचुरी की है घटना

ड्राइवर समेत 4 लोग आग में बुरी तरह झुलसे

आग की चपेट में आने से वन विभाग का बोलेरा वाहन जला

डीएफओ सिविल सोयम प्रभाग ध्रुव मर्तोलिया ने घटना की पुष्टि की

बिनसर के जंगल में आग बुझाने गये चार लोगों की आग में जलने से मौत हो गयी। जबकि चार लोगों गम्भीर रूप से झुलस गये। गंभीर रूप से झुलसे घायलों को बेस अस्पताल लाया गया। जहां पर इनका इलाज किया जा रहा है।

डॉक्टर का कहना है कि एक 80% चल चुका है। जबकि अन्य 45% झूलस चुके हैं ये सभी फायर वाचक पीआरडी जवांनो के साथ गाँव के लोग जबकि दो गाँव के और एक फायर वाचक और एक पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गयी वन क्षेत्रधिकारी ने बताया कि आज 3 बजे विनसर में आग लगने की सूचना पर मौके पर इन आठ लोंगो की टीम मौके पर गयी और हवा की तेजी के करण आग ने विकराल रूप लिया

जिससे 4 लोग मौके पर ही मर गए और 4 लोग गंभीर गायाल है जिनको हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया है

Share This Article
Leave a comment