देहरादून, कालसी में गिरा पिकअप वाहन, चालक को किया एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

देहरादून, कालसी में गिरा पिकअप वाहन, चालक को किया एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू

दिनाँक 21 जून 2024 को सुबह लगभग 06:32 बजे, थाना कालसी से सूचना प्राप्त हुई कि धमौक, दुर्गा मंदिर के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

इस सूचना को तुरंत पोस्ट डाकपत्थर को अवगत कराया गया। उपनिरीक्षक श्री सुरेश तोमर के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचने के बाद पाया गया कि पिकअप वाहन (HP63E 2289) खाई में गिर गया था। वाहन में केवल एक व्यक्ति सवार था।

एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम के द्वारा चालक को घायल अवस्था में निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्ति का नाम *मानसा, पिता श्री फकीर, उम्र 21 वर्ष* है।

Share This Article
Leave a comment