थराली के इस गाँव में 25 दिनों से पानी नहीं, गाँव वालों ने अब आंदोलन की दी चेतावनी

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

थराली के इस गाँव में 25 दिनों से पानी नहीं, गाँव वालों ने अब आंदोलन की दी चेतावनी

थराली / थराली नगर क्षेत्र में अंतर्गत सिमलेसैणं गाँव मे 25 दिन से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन नलों में पानी की बूंद तक नही . ऐसे में जलसंस्थान के अधिकारियों सहित उपजिलाधिकारी थराली को टेलीफोन के माध्यम से कई बार पानी नही आने की शिकायत भी कर चुके है। लेकिन ग्रामीणों को पानी नही मिल पा रहा है। ग्रामीणों का कहना है।

अगर 1- 2 दिनों में पानी की समस्या का समाधान नही किया गया और नलों में पानी नही आया तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और जलसंस्थान की होगी जलसंस्थान की लाइन कई सालों से खराब है उसे ठीक नही गया जिसके कारण नलों में पानी नही आता और नलों में जंक भी लग चुके है। औऱ 10 सालो से अधिक का समय हो चुका , पानी की लाइन आजतक ठीक नही की गई है। जिससे पानी के पाइपों में मिट्टी फसने से लाइन बंद है। पानी नलों तक नही पहुँच पा रहा है।

प्रत्येक साल सरकार के द्वारा लाइन मरम्मत के लिये हजारों रुपये जलसंस्था विभाग को मिलते है। लेकिन फिर ,भी पानी की लाइन इतने सालों में ठीक नही हो लाई है। जलसंस्था ने पानी के सप्लाई के लिए एक डेलिवेसेज फिटर भी रखा है। जो आज तक लाइन को ठीक तक नही कर पाया है। और अधिकारी की सुनने ही नही , अब समझ नही आ रहा है। कि जलसंस्था अपने रखें फिटर से लाइन ठीक करने को क्यों नही बोल पता

Share This Article
Leave a comment