उत्तराखंड STF की बड़ी कार्यवाई, 1 किलो 200 ग्राम समैक के साथ तस्कर

राज्य

उत्तराखंड STF की बड़ी कार्यवाई, 1 किलो 200 ग्राम समैक के साथ तस्कर

उत्तराखंड STF की बड़ी कार्यवाई, 1 किलो 200 ग्राम समैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के क्रम मे स्पेशल टास्क फ़ोर्स की एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स की टीम को तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही मे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है

टीम के द्वारा देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से एक समैक तस्कर को 1 किलो 200 ग्राम समैक के साथ गिरफ्तार किया है,. बरामद की गयी समैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार मे एक करोड़ से ऊपर बताई जा रही है

बताया जा रहा है पकड़ा गया आरोपी मूलरूप से बिजनौर का रहने वाला है वहीँ पिछले दो वर्षो से देहरादून के पोंटा मे रहकर नशा तस्करी का गोरख धंधा चला रहा था

बरामद की गयी समैक बरेली से लायी गयी है ऐसा फिलहाल stf को अपडेट मिला है, सभी पहुंलुओं को देखते हुए stf द्वारा फिलहाल इस मामले की जड़ तक़ पहुँचने की कोशिश की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *