राजधानी देहरादून सहित प्रदेश में डेंगू के मामले बढ़ने लगे है पिछले दिनों की तुलना में अब रोज ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित विभागों की समीक्षा की जा रही है, जिलों कस्बों में बड़े पैमाने पर छिड़काव किया जा रहा है, व्यापक स्तर पर सेंपलिंग हो रही है,हॉस्पिटलों मैं डेंगू के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है, हालांकि अब तक सात जिलों में डेंगू का एक भी मामला नहीं आया है गौरतलब है कि राजधानी देहरादून में अब तक 198 डेंगू के मरीज मिले और जब कि 160 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं