नियमों के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही, देखिए तस्वीरें
*नियमों के उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही*
*यातायात व्यवस्था बाधित करने पर ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा तथा अतिक्रमण करने वाले ठेली संचालकों व स्थानीय व्यापारियों का पुलिस ने किया गया चालान*
*कोतवाली नगर*
आज दिनांक 13/07/2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर पलटन बाजार , धामावाला बाजार एवं डिस्पेंसरी रोड पर अतिक्रमण करने वाले 11 व्यापारियों एवं यातायात बाधित करने वाले ठेलियों, ई रिक्शा और थ्री व्हीलर के चालकों का कोतवाली नगर लाकर चालान की कार्यवाही की गई, इस दौरान 14 ऑटो रिक्शा/ ई रिक्शा तथा 12 ठेलियों के चालान किये गए।